कानपुर : IMA द्वारा निशुल्क ह्रदय शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन 14 दिसंबर को

अशोक गोयल ब्यूरो रिपोर्ट कानपुर




कानपुर नगर - आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा आयोजित हृदय शल्य चिकित्सा का एक निशुल्क कैंप शनिवार दिनांक 14 दिसंबर के संबंध में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई इस प्रेसवार्ता में आईएमए की अध्यक्ष डॉक्टर रीता मित्तल, डॉ अमित कुमार आईएमए कानपुर कम्युनिटी सब कमेटी,चेयरमैन डॉक्टर वीसी रस्तोगी, हृदय रोग संस्थान के डॉ राकेश वर्मा, डॉ गौरव दुबे सचिव आईएमए, डॉ विजेंद्र शुक्ला आईएमए ने संबोधित किया
डॉ रीता मित्तल ने आए हुए सभी पत्रकारों का स्वागत करते हुए बताया कि हृदय शल्य चिकित्सा का एक विशेष शिविर शनिवार दिनांक 14 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक आईएमए की मल्टी स्पेशलिस्ट ओपीडी में आयोजित किया जाएगा इस कैंप में फोर्टस एस्कॉर्ट अस्पताल के हार्ट सर्जन जेड० एस० मेहरवाल कार्यकारी निदेशक और वयस्क हैदर सेल चिकित्सा विभाग के प्रमुख हृदय प्रत्यारोपण और वीएडी कार्यक्रम और डॉक्टर अमित कुमार प्रमुख हृदय रोग विभाग मरियमपुर हॉस्पिटल कानपुर हृदय रोगों के मरीजों को निशुल्क परीक्षण परामर्श देंगे ऐसी मरीज जिनका हार्ट फेलियर या हार्ड की पंपिंग कम है इस कैंप का लाभ उठा सकते हैं
डॉ अमित कुमार ने बताया कि हार्ट फेलियर स्थिति है जिसमें हमारा ह्रदय शरीर की आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त रूप से रक्त और ऑक्सीजन के पंप नहीं कर सकता एक अनुमान के अनुसार 8 से 10 मिलियन भारतीय हृदय फेलियर से ग्रस्त हैं कोरोनरी आर्टरी डिसीज और रोबोटिक हार्ड डिसीज हार्ट फेलियर के प्रमुख कारण हैं बहुत सारे लोग हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षणों जैसे की एड़ी में सूजन, सांस लेने में कठिनाई थकान, बढ़ी हुई धड़कने, इत्यादि को अनदेखा ना करें जिसके फल स्वरुप यह बीमारी और भयावह एडवांस हार्ट फेलियर का रूप ले लेती है आज के युग में नई दवाइयां तथा नई तकनीक जैसे कि सीआरटी, अशित डिवाइस से हार्ड प्लांटेशन की सहायता से एडवांस हार्ड फेलियर का इलाज मुमकिन है ।