Ashok Goyal crime suspense news buro report
कानपुर नगर । मंडलायुक्त श्री सुधीर बोबडे ने शिविर कार्यालय में मंडल उपरगामी सेतुओ में विभिन्न विभागों से आ रही अड़चनों के निदान हेतु समीक्षा की। उन्होंने संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द NOC दें दें। मंडल के सभी 06 सेतु समय से बनने हैं। इसके लिए विभागों के मध्य समन्वय जरूरी है।
समीक्षा बैठक में तथ्य सामने आए की झीझक,रूरा (कानपुर देहात),कंचौसी (औरैया),पाता(इटावा), भोलेपुर व शुकरुलापुर( फर्रुखाबाद) में उपरगामी सेतु में अड़चनें आ रही हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि विभागीय शिथिलता के कारण यदि प्रोजेक्ट में विलंब होता है,तो सम्बंधित विभाग जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि जिन मामलों शासन की अनुमति लेनी है,उन्हें छोड़कर सभी में अधिकतम एक सप्ताह में NOC सेतु निगम को दे दी जाय।
समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि PWD ,सिचाई,जल निगम,विद्युत ,राजस्व विभाग ,वन विभाग को अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्य कराते हुए NOC देना है।
SDM सदर कानपुर कानपुर नगर श्री हिमांशु गुप्ता ने बताया कि उनके क्षेत्र में 2 KM भूमि clear होनी थी ,750 मीटर का कब्जा प्राप्त कर लिया गया है। शेष का भी 5-6 दिनों में कब्जा प्राप्त कर लिया जाएगा । इस अवसर पर JDC श्री अभिराम त्रिवेदी ,GM सेतु निगम श्री RK सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।