अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर
कानपुर नगर । मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज चंद्रशेखर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर स्थित सभागार में नेशनल गंगा कौंसिल की प्रथम बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत गंगा नदी को साफ और स्वच्छ रखने के उद्देश्य से और नमामि गंगे अभियान को सफल बनाने हेतु गंगा बैराज स्थित अटल घाट का निरीक्षण किया। तदोपरांत उन्होंने स्टीमर में बैठकर अटल घाट से सीसामऊ नाला तक मां गंगा की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया| विदित हो कि शीशामऊ नाला 128 वर्ष पुराना है।लगभग 03 वर्ष पूर्व मात्र इस नाले से प्रतिदिन 14 करोड़ लीटर गंदा पानी गंगा नदी में जाता था।आज यह नाला पूरी तरह टैप हो चुका है। मां गंगा को साफ-स्वच्छ रखना ही हम सब लोगों का परम कर्तव्य है|
इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री उ0 प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री झारखंड श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भारत सरकार मा0 मंत्री डॉ0 हर्षवर्धन, मा0 मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर, मा 0 मंत्री श्री गजेंद्र शेखावत, मा0 उपमुख्यमंत्री बिहार श्री सुशील कुमार मोदी, मा0 मंत्री जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश श्री महेंद्र सिंह सहित अनेक केंद्रीयमंत्रीगण व राज्य के मा0 मंन्त्री एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे|