कानपुर : प्रबंध निदेशक केस्को द्वारा बिजली वितरण खंडो का किया गया निरीक्षण

अशोक गोयल ब्यूरो रिपोर्टर




कानपुर नगर ।  अजय कुमार प्रबंध निदेशक केस्को द्वारा बिजली घर परेड परिसर स्थित कार्यालय वितरण मंडल प्रथम द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, वितरण खंड आलू मंडी बिजलीघर परीक्षण खंड प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, भंडार कार्यशाला खंड कार्यालय और बिजली घर कार्यशाला का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रबंध निदेशक द्वारा अधिकांश अधिकारियों और कर्मचारियों को 9:30 बजे उपस्थित नहीं पाया गया सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश की मंशा के अनुरूप प्रातः 9:30 बजे कार्यालय में उपस्थित होकर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए गए बिजलीघर परिसर में सफाई की स्थिति संतोषजनक पाई गई कार्यशाला के अंतर्गत स्क्रैप सामग्री का सही भंडारण एवं फर्श पर परिवर्तक तेल फैले होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सीएसबी अंबेडकर अधिशाषी अभियंता (भंडारण कार्यशाला) को स्क्रैप का सही भंडारण और कार्यशाला की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए साथ ही कार्यशाला को मॉडल कार्यशाला के रूप में डेवलप करने के भी निर्देश दिए

निरीक्षण के दौरान प्रबंध निदेशक के साथ आरिफ अहमद अधीक्षण अभियंता मंडल प्रथम, मनीष गुप्ता अधिशाषी अभियंता सहायक तकनीकी,अमित वर्मा अधिशाषी अभियंता बिजलीघर, सीएसबी अंबेडकर अधिशाषी अभियंता (भंडार कार्यशाला) जयप्रकाश सहायक अभियंता बिजलीघर आदि अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे