Ashok Goyal crime suspense news buro report Kanpur
कानपुर नगर । आज माननीय सांसद श्री अशोक कुमार रावत जी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार रावतपुर में संपन्न हुई|
माननीय सांसद श्री अशोक कुमार रावत ने दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय राजमार्ग, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, सर्व शिक्षा अभियान आदि योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की| उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन की जल निगम से जानकारी लेते हुए कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में रिबोर का कार्य ग्राम पंचायतों द्वारा कराया जा रहा है ,प्रत्येक दशा में मार्च 2020 तक पूर्ण हो जाने चाहिए| उन्होंने वित्तीय वर्ष 2018-19 के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत योजनाओं के निर्माण कार्य की जानकारी ली । वित्तीय वर्ष 2019-20 जो राष्ट्रीय ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जिन पाइप पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य कराया जा रहा है ,उसमें तेजी लाकर जल्द पूर्ण कराएं| राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों को बुलाकर कैंप लगाए जाय। मोतियाबिंद ऑपरेशन का जो वार्षिक लक्ष्य है उसमें शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त होनी चाहिए| राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण के माध्यम से नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित दिवस पर एएनएम/ आशा बहुओं के माध्यम से 0 से 01 वर्ष और 01 से 02 वर्ष तक के आयु के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण क्रमिक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण किया जाए| आयुष्मान योजना के अंतर्गत निर्देशित किया कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने इस योजना को लागू किया है जो व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड/चिंहित है उनको शत प्रतिशत इलाज मिलना चाहिए, इलाज में मरीज को निजी धनराशि खर्च न करना पड़े यह गंभीर मामला है|
मा0सांसद श्री सत्यदेव पचौरी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत जननी सुरक्षा योजना में समस्त राजकीय चिकित्सालयो में होने वाले प्रषवों में ग्रामीण क्षेत्र में महिला को रुपए 1400 और शहरी क्षेत्र में रुपए 1500 की राशि समय से भुगतान किया जाए । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत किसी भी परिवार में पहली बार गर्भवती महिला को अच्छा स्वास्थ्य और सही खानपान देने के लिए सरकार द्वारा सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है| प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि अभी तक कितने कनेक्शन प्राप्त हुए ?उसकी सूची उपलब्ध कराएं जिससे जनप्रतिनिधि गण क्षेत्र में जाकर देखे कि वह दोबारा सिलेंडर ले पा रहा है कि नहीं ।यदि नहीं ले पा रहा है तो उसका कारण क्या है? इस योजना में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए इसमें गंभीर होकर कार्य करें| उन्होंने बिजली की सप्लाई की जानकारी लेते हुए कहा कि किस -किस जोन में कितने घंटे सप्लाई होती है ?जोन वाइज लिस्ट उपलब्ध कराई जाए| शहर में बन रहे पार्कों का कार्य भी जल्द पूर्ण किया जाए|
विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) श्री अरुण पाठक ने प्रधानमंत्री सड़क योजना पर कहा कि जिन सड़कों का कार्य अभी अधूरा है उन्हें समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण किया जाए ।इसमें किसी प्रकार की लापरवाही के लिए दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाई की जाय । श्री रावत ने बिजली विभाग से कहा कि मीटर रीडिंग की समस्या किसी को नहीं आनी चाहिए और जहां पुराने तार बदलने का कार्य चल रहा है उसे जल्द पूर्ण किया जाए|
बिल्हौर विधायक श्री भगवती सागर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता के अंतर्गत प्रोग्राम किए जाएं|
जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत ने मा0 सांसद जी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जो कार्य अधूरे हैं उन्हें जल्द पूर्ण किया जाएगा| स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं|
इस अवसर पर मा0 मंत्री श्री सतीश महाना जी के प्रतिनिधि श्री अरुण अवस्थी, मा0 विधायक गण, नगर आयुक्त ,श्री अक्षय त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुनील सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री सर्वेश कुमार पांडे , संयुक्त विकास आयुक्त, प्रबंधक निदेशक केस्को, सहित अनेक अधिकारी एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।