Shane alam khan : crime suspense news network bahraic
बहराइच : पयागपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र में मंगलवार की रात दरोगा की पिस्टल गायब हो गई। दरोगा की पिस्टल गायब होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। काफी तलाश करने के बाद भी पिस्टल नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में पोस्टर चस्पा करते हुए लोगों से इस मामले में सूचना देने को कहा है। प्रभारी निरीक्षक ने पिस्टल वापस करने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है।
पयागपुर थाने में तैनात अपराध निरीक्षक पारस प्रसाद मंगलवार की रात पुलिसकर्मियों के साथ गश्त करने निकले थे। इस दौरान झाला तरहर गांव के पास वह पैदल ही घूम रहे थे। इसके बाद सरकारी जीप से वह थाने लौट आए।थाने पहुंचने पर देखा तो पिस्टल गायब थी। इसके बाद उन्होंने थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज को पिस्टल गायब होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।
रात में ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। जाने वाले रास्ते पर काफी खोजबीन की गई, मगर पिस्टल नहीं मिली। पूरी रात पुलिस महकमा परेशान रहा। दरोगा की पिस्टल न मिलने पर जिले के पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर बुधवार को पयागपुर पुलिस की ओर से क्षेत्र में जगह-जगह पोस्टर चस्पा किए गए, जिसमें पुलिस अधिकारी की पिस्टल गायब होने की सूचना दी गई। वहीं, प्रभारी निरीक्षक ने पिस्टल वापस करने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है। एएसपी अजय प्रताप ने बताया कि पिस्टल गायब होने के मामले में पुलिस खोजबीन कर रही है।