कानपुर : 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आरटीओ से हुआ शुभारम्भ

अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर




कानपुर नगर । सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर 31 वां विशेष राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसका शुभारंभ आज माननीय गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी के कर कमलों से किया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय कानपुर नगर में किया गया इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के डीलर गैरेज सर्विस सेंटर शॉपिंग मॉल तथा दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज नवाबगंज के बच्चों के बीच यह कार्यक्रम का आयोजन हुआ स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ करते हुए विधायक ने सबसे पहले दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना किया उसके तुरंत बाद कन्नौज के छिबरामऊ में 10 जनवरी को हुए भयानक बस दुर्घटना में मृत व्यक्तियों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा का निर्देशन किया और घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना किया इसके बाद विधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में उनके नियमों को पालन करने उन से होने वाली असामयिक घटना के बारे में बताया साथ ही बताया कि अगर सड़क पर चलने वाले लोग यातायात नियमों को सही तरीके से पालन करें तो हम दुर्घटना से बच सकते हैं। कोहरे में हम फाग लाइट का प्रयोग करें। हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें अनावश्यक रूप से स्टंट न करें नशे की हालत में वाहन को कभी न चलाएं। आदि यातायात नियमों का पालन करने से हम दुर्घटना से बच सकते हैं।

 


 

कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद माननीय विधायक श्री सुरेंद्र मैथानी जी ने हेलमेट प्रयोग करने हेतु एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली में स्कूल की बच्चियों के साथ साथ विभिन्न डीलर से आए हुए बाइकर्स ने हेलमेट लगाकर रैली में भाग लिया साथ ही इस बात का संदेश दिया कि हमको सदैव हेलमेट लगाकर चलना चाहिए सड़क सुरक्षा सप्ताह के इस कार्यक्रम में संभागीय परिवहन अधिकारी राकेश सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी उदय वीर सिंह ,सुनील दत्त , विनय पांडे तकनीकी निरीक्षक अजीत सिंह और दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय के श्री कृष्ण अवस्थी सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के समस्त कर्मचारी इस शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। एआरटीओ विनय पांडे ने इस कार्यक्रम का संचालन किया 1 सप्ताह चलने वाले इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के अलग-अलग दिन अलग-अलग प्रकार से कार्यक्रमों का आयोजन करके प्रेस मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।