कानपुर : आईएमए भवन में लाइब्रेरी कॉन्फ्रेंस हॉल के निर्माण हेतु सांसद ने दिए 50 लाख रूपये धनराशि



अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर

 



कानपुर नगर । आज कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने आईएमए भवन में लाइब्रेरी कॉन्फ्रेंस हाल के निर्माण हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आईएमए की अध्यक्ष डॉ रीटा मित्तल को दी इस अवसर पर डॉ प्रवीण कटियार , डॉ शिवाकांत मिश्रा, डॉ अलका , डा ए सी अग्रवाल , डा प्रसाद सहित कई डॉक्टर उपस्थित रहे 
 

सांसद सत्यदेव पचौरी ने आए हुए डॉक्टरों का स्वागत किया और नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि आइएम्ए  जिस तरह से जनहित के लिए कार्य कर रहा है वह हमेशा जनहित के लिए इसी तरह से कार्य करता रहे और उन्होंने आश्वस्त किया कि वो समय-समय पर जब भी आईएमए को उनकी जरूरत होगी वह उपलब्ध रहेंगे इस अवसर पर डॉ रीटा मित्तल आईएमए अध्यक्ष ने कहा की आईएमए भवन में लाइब्रेरी कॉन्फ्रेंस हाल की धनराशि के लिए  सांसद सत्यदेव पचौरी का आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया ।