कानपुर : आईएमए कानपुर के पदाधिकारियों को मिला अवार्ड

अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर




कानपुर नगर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा आईएमए कानपुर को हेड क्वार्टर व आईएमए उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किए गए विभिन्न अवॉर्ड्स के संबंध में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई इस प्रेसवार्ता में आईएमए कानपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ रीता मित्तल ,सचिव डॉ गौरव दुबे ,डॉ अर्चना भदौरिया ,डा बृजेंद्र शुक्ला ,डॉक्टर प्रवीण कटियार, डॉक्टर वीसी रस्तोगी,चेयरमैन सामुदायिक सेवा समिति डॉक्टर कुणाल सहाय एवं आईएमए सीजीपी कानपुर फैकेल्टी एवं दिनेश सचान वित्त सचिव ने आज की प्रेस वार्ता को संबोधित कियाऔर बताया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा को वर्ष 2018 के लिए कई अवार्ड प्रदान किए गए जिसमे अवार्डो की श्रृंखला में डॉक्टर प्रवीण कटियार को 2016 से2018 तक के लिए आई एम ए नेशनल प्रेसिडेंट एसोसिएशन अवार्ड मिला
डॉ अर्चना भदौरिया को आईएमए नेशनल प्रेसिडेंट एसोसिएशन अवार्ड बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ लोकल ब्रांच 2018- 19 के लिए अवार्ड दिया गया
आईएमए सीजीपी कानपुर सब फैकल्टी डा रीटा मित्तल एवं असिस्टेंट डायरेक्टर एवं डॉ कुणाल सहाय असिस्टेंट सचिव को CL जग्गा अवार्ड फॉर बेस्ट सब फैकेल्टी से सम्मानित किया गया ।