अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर
कानपुर नगर । आरटीओ प्रशासन ने एडीजी प्रेम प्रकाश को उनके कार्यालय में जाकर नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और सड़क सुरक्षा अभियान के लिए जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरण अभियान जो कि आरटीओ प्रशासन द्वारा समय-समय पर चलाया जा रहा है इस बारे में एआरटीओ प्रशासन उदयवीर सिंह से जब जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने बताया कि जनपद में सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर लोगों में जन जागरण व जागरूकता करने के उद्देश्य से सभी सरकारी विभागों में कैलेंडर वितरित किए जाएंगे जिसमें सड़क सुरक्षा को लेकर आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि यह सभी कैलेंडर सभी सरकारी विभागों में लगाए जाएंगे जिससे वहां पर आने वाली जनता जागरूक हो सके इसके लिए उन्होंने एडीजी प्रेम प्रकाश से आग्रह किया कि उनकी भी सहभागिता जरूरी है एडीजी प्रेम प्रकाश ने आश्वासन दिया कि उनका विभाग पूरी तरह से आरटीओ प्रशासन के इस अभियान को सहयोग करता रहेगा आज एडीजी से मुलाकात करने वालों में आरटीओ प्रशासन संजय सिंह ,आरटीओ प्रवर्तन राकेश सिंह ,एआरटीओ प्रशासन उदयवीर सिंह मौजूद रहे ।