कानपुर : जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण नगर निगम को दिए सफाई कराने के निर्देश

Ashok Goyal crime suspense news buro report




कानपुर नगर । जिलाधिकारी श्री ब्रह्म देव राम तिवारी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर नवीन भवन कलेक्ट्रेट तथा कलेक्टर के वकीलों के चैंबर आदि का गहनता से निरीक्षण किया|  उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर एवं वकीलों के  चैम्बर के  आसपास गंदगी और कूड़े के ढेर, नालियों में गंदा पानी आदि एकत्र होने पर शर्मनाक बताते हुए कहा कि स्वक्षता राष्ट्रीय मिशन के साथ सभी का कर्तव्य है । कलेक्ट्रेट व कचहरी किसी भी जनपद के प्रथम इम्प्रेशन है।  यहां के इन प्रतिष्ठित संस्थानों के पास ला-लेसनेस जैसी स्थिति दिखती है ,जिसे ठीक करने का सामूहिक दायित्व है ।उन्होंने नगर निगम एवं कलेक्ट्रेट के सफाई कर्मचारियों के द्वारा पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में बृहद सफाई अभियान चलाकर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को साफ सुथरा किए जाने तथा कूड़े का  उठान नियमित   छिड़काव आदि कराए जाने हेतु निर्देश दिए| उन्होंने नाजिर   कूड़ा उठाने हेतु  दो गाड़ियों की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए|  उन्होंने सम्मानित वकीलों से भी स्वच्छता रखने तथा साफ-सफाई के कार्य में सहयोग करने का अनुरोध किया| उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में कूड़ा जगह-जगह पर न फैले इसके लिए डस्टबिन रखने का निर्देश दिया।  उन्होंने वकीलों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में उनके चेंबर के आसपास इकट्ठे कूड़े और कचरे को पाए जाने पर अनुरोध किया कि वह अपने चेंबर के आसपास भी सफाई रखें जिससे कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलने के साथ साफ-सफाई दिखे | उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में पाई गई गंदगी की स्थिति पर एवं चेंबर के बाहर  अतिक्रमण पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की  गंदगी  तथा कूड़े के ढेर लगे हैं जो शर्मसार कर रहे हैं उनको तत्काल हटाकर सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए और वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था कराने के साथ, खुली नालियों को ढकने को भी निर्देश दिए| वेतरतीप चैम्बरों ने रास्तों पर अतिक्रमण कर रखा है।  साफ-सफाई के संबंध में उन्होंने नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी से विचार-विमर्श किया ।



      इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री वीरेंद्र पांडे सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे|