कानपुर : सीटीआई चौराहे पर लगे कैमरे से होगी नहर की निगरानी कचरा फेकने वालो पर होगी कारवाई

*अशोक गोयल क्राइम सस्पेंस न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट*




कानपुर नगर । सीटीआई नहर की ऐतिहासिक सफाई उपरांत,विधायक सुरेंद्र मैथानी के द्वारा,सिंचाई विभाग के Exchen मोहम्मद यासीन से,आम जनता के साथ नहर को स्वच्छ रखने, छठ मैया के पूजन के निमित्त और दक्षिण क्षेत्र के लोगों को पानी( लगभग 30 एमएलडी जलापूर्ति)कीआपूर्ति हो, इसके लिए लोगों द्वारा,नहर में पॉलिथीन ना फेंकने एवं नहर को ना गंदा करने हेतु,
सीटीआई चौराहे पर आज वीडियो कैमरा लगाया गया जिससे यदि कोई भी व्यक्ति नहर को प्रदूषित करता है या गंदा कचरा नहर पर फेंकता है तो वह कैमरे में आ जाए।तब,पहले उस व्यक्ति से प्रेम पूर्वक आग्रह किया जाएगा,अन्यथा प्रशासन अपनी कानूनी कार्रवाई करेगा। सीटीआई नहर के भी दोनों तरफ(यमुना नदी के ऊपर पुल पर,दिल्ली में लगे जाल की तर्ज पर)यहां भी जाल लगाकर, पहला ट्रायल किया जाएगा यह जाल फरवरी के प्रथम सप्ताह तक लगकर पूर्ण हो जाएगा।
साथ ही एक जाल अतिरिक्त, एचआईजी पुलिया(सीटीआई से पहले वाले पुल)पर लगाया जा रहा है और एक जाल,सचान चौराहा पुलिया पर लगाया जा रहा है।जिससे पॉलिथीन,मरे जानवर,कूड़ा-करकट आदि प्रदूषण से मुक्त ,इस पानी को रखा जा सके।