कानपुर : स्वस्थ रहने के लिए प्रधानाचार्य ने साईकिल चला के दिया सन्देश

अशोक गोयल ,ब्यूरो रिपोर्टर




कानपुर नगर । ज्ञान भारती एम एस इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य महेश कुमार ने साईकल चला कर प्रधानमंत्री के फिट इंडिया कार्यक्रम की अगुवाई की इस अवसर पर विद्यालय के कई छात्रों ने साईकिल रैली में हिस्सा लिया और सभी शिक्षको सहित अवध बिहारी, के के सिंह,(क्रीड़ा प्रमुख),राम चन्द्र अनुशासन प्रमुख,राम सिंगार, कमलेश कुमार, अनिल गौतम,, अजयकुमार दीक्षित, जितेंद्र शुक्ल,हीरा लाल सचिन,गुप्ता, उमा शंकर, व शिव बहादुर ने साईकल चला कर लोगो को स्वस्थ रहने का सन्देश दिया अध्यापक अजय दीक्षित ने रैली की व्यवस्था व तैयारी में विशेष योगदान दिया ।