लखनऊ : कानपुर RBI विदेशी मुद्रा विभाग के तत्वाधान में लखनऊ में "फोरेक्स फॉर यू" की हुई कार्यशाला

अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर




कानपुर / लखनऊ
कानपुर आरबीआई के विदेशी मुद्रा विभाग के सहयोग से आज लखनऊ में forex4you की एक कार्यशाला संपन्न हुई जिसका उद्घाटन कानपुर के भारतीय विदेशी मुद्रा विभाग के महाप्रबंधक दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर मुंबई के विदेशी मुद्रा विभाग के केंद्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक देवेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे इस अवसर पर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विदेशी मुद्रा विभाग के अंतर्गत व्यापारियों में आयात और निर्यात को लेकर करके जो भी समस्याएं हैं कुशल ग्राहक सेवा के माध्यम से उनकी सभी समस्याओं का निराकरण बैंकों को कराना चाहिये जिससे विदेशी विनिमय और विदेशी मुद्रा विभाग की प्रगति हो और व्यापारियों में विश्वाश बना रहे ।