लखनऊ : युपी के DGP होंगे कल रिटायर खास अंदाज में होगी विदाई

क्राइम सस्पेंस न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट




लखनऊ । उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह 31 जनवरी को रिटायर हो जाएंगे। इस मौके पर लखनऊ पुलिस लाइन में पारंपरिक परेड के साथ विदाई दी जाएगी। लेकिन यह विदाई अपने आप में एक इतिहास को भी समेटे होगी। यह इतिहास होगा डीजीपी की गाड़ी का जो अब तक आजाद हिंदुस्तान में यूपी पुलिस की कमान संभाल चुके सभी पुलिस चीफ को विदाई दे चुकी है और यह गाड़ी निकलती भी विदाई देने के लिए ही है अनूठा इतिहास समेटे 61 हजार की कार में विदा होंगे यूपी के डीजीपी, 1956 में खरीदी गई थी ये गाड़ी ।