मानव श्रृंखला के पूर्व संध्या पर भगवानपुर हाट में बीडीओ - सीओ ने निकाली कैंडल मार्च

रिपोर्ट - अभय विशाल (सीवान)



 

रविवार 19 जनवरी को पूरे बिहार में बनने वाली मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भगवानपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार और अंचलाधिकारी युगेश दास के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च निकाला गया और इस मानव श्रृंखला में शामिल होकर इसको सफल बनाने के लिए प्रखंड के लोगों से अपील की गई। आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल - जीवन - हरियाली योजना को लेकर को लेकर पूरे बिहार में यात्रा किए और जीवन में जल और हरियाली के महत्व पर जोर देते हुए लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी इस मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इस मानव श्रृंखला के माध्यम से बिहार पूरे विश्व को जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक होने के लिए एक संदेश देना चाहता है।