भगवानपुर हाट में सीवान जिला मंत्री बनने पर पुर्व प्रखंड अध्यक्ष का किया गया अभिनंदन

रिपोर्ट - अभय विशाल (सीवान)

 


 

भगवानपुरहाट: प्रखण्ड के पंडित के रामपुर गाँव में भाजपा पश्चिमी मंडल की पूर्व उपाध्यक्ष जयंती देवी के आवास पर भाजयुमो जिला मंत्री प्रफुल्ल राज पांडेय की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी सीवान जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय का फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत अवधेश पांडेय ने कहा कि भाजपा की ताकत कार्यकर्ता ही होते हैं। आज कार्यकर्ताओं की बदौलत ही हम सफल होते हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की बात कहीं। उन्होनें यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हमें एनडीए सरकार बनाने के लिए कृतसंकल्पित होना होगा और अपने अपने बूथ पर अभी से ही चुनाव की तैयारी शुरू करनी होगी। स्वागत करने वालों में पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रभात कुमार चंदन, दारा सिंह, मुकेश कुमार राम, कालीचरण प्रजापति, कर्ण सिंह, आदित्य कुमार, विजय शंकर पांडेय, अनुज पांडेय छोटू, भुनेशवर पांडेय, वाड सदस्य विपिन कुमार पांडेय, आशुतोष कुमार अंशु आदि लोग थे।