धूमधाम से मनाई गई श्री हरषूब्रह्म बाबा की जयंती

रिपोर्ट - अभय विशाल (सीवान)

 


 

भगवानपुर हाट प्रखण्ड के पंडित के रामपुर गाँव में राजा शालिवाहन के गुरु महापंडित श्री श्री 1008 श्री हरषूब्रह्म बाबा की जयंती धुमधाम से मनायी गयी। राजेश पांडे के मंत्रोच्चारण से हरषूब्रह्म बाबा की विशेष पूजा हुआ। चौबीस घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू हुआ। आयोजन समिति के सदस्य प्रफुल्ल राज पांडेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष के नवमी तिथि को राजा शालिवाहन के गुरु महापंडित श्री श्री 1008 श्री हरषूब्रह्म बाबा की जयंती मनायी जाती है। इस अवसर पर बाबा की दो दिवसीय विशेष पूजा होती है। इस पूजा में हरषूब्रह्म बाबा के वंशज शामिल होते हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक पांडे, प्रफुल्ल राज पांडे,कृष्ण देव पांडे, विनय पांडे,मुकुल पांडे, अनुज पांडे छोटू, कमलेश पांडे, अजय पांडे, पंडित विजेश पांडे,वैधनाथ पांडे, श्याम शंकर पांडे, भुनेश्वर पांडे, अशोक पांडे, योगेन्द्र पांडे, हृदया पांडे, बनारसी दूबे, अवधेश पांडे, आत्मा पांडे, टुनटुन पांडे, मोनु पांडे, आशुतोष पांडे, राजेश पांडे, राजन पांडे, अभय पांडे, रवि पांडे, रोहित पांडे, वीरेंद्र पांडे, बलेश्वर पांडे, साकेत पांडे बिटु, विमलेश पांडे, विपिन, जितेंद्र पांडे, धर्मेन्द्र पांडे सहित कई गाँवों के भारद्वाज समाज के लोगों ने पूजा में भाग लिया।