एबीवीपी बिहार की नवनिर्वाचित प्रदेश मंत्री को किया गया सम्मानित

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भगवानपुर नगर इकाई के द्वारा शैलेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार की नवनिर्वाचित प्रदेश मंत्री लक्ष्मी कुमारी का अभिनंदन स्वागत समारोह किया गया। लक्ष्मी कुमारी ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि  विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय विचारों के आधार पर ही एक समृद्ध व वैभवशाली भारत की रचना हो सकती है। उन्होंने बताया कि एकलौता एबीवीपी ही संगठन है जिसमें जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले सामान्य छात्रों को भी सबसे ऊंचे दायित्व पर जाने का मौका मिलता है। व्यक्ति निर्माण के माध्यम से सम्पूर्ण भारत के युवाओं को निश्चित दिशा देने का कार्य कर रहा है परिषद् जिसके बलबूते एक ऐसा भारत निर्मित हो रहा है जिसमें शांति व न्याय के साथ युवा पीढ़ी संस्कारों को समाहित किए हुए भारत को दुनिया का सिरमौर बनाएगी।।इस मौके पर मुख्य रूप से जयप्रकाश विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज जी, भगवानपुर नगर इकाई के नगर मंत्री सूरज कांत पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रूपेश श्रीवास्तव जी, दीपक आनंद, लक्ष्मी कुमारी ,निधि कुमारी ,विनय शंकर सिन्हा, दीपू श्रीवास्तव ,अमरेश कुमार, पप्पू तिवारी ,राहुल तिवारी ,सुशील सिंह ,सुजीत कुमार ,राजू महतो, विकास कुमार, पप्पू प्रसाद इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।