अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर
कानपुर । आरटीओ कार्यालय में दबंग बाबू अनुराग शुक्ला ने बनाई स्पेशल पार्किंग जनरेटर के पास खंभे पर लगाया अपनी स्पेशल पार्किंग का स्लिप आज सुबह एक बुजुर्ग ने जनरेटर के बगल में साइकिल खड़ी करने के बाद कहीं से आए दबंग बाबू अनुराग शुक्ला जो की आरटीओ में बाबू के पद पर कार्यरत हैं ने उक्त बुजुर्गों को भला-बुरा कहकर यह कहकर भगा दिया कि यह स्पेशल पार्किंग है यहां पर उनका नोटिस बोर्ड भी लगा हुआ है जिससे भयभीत होकर बुजुर्ग चुपचाप वहां से चला गया अब देखने वाली बात है कि आरटीओ कार्यालय के परिसर में हर बाबू के लिए क्या स्पेशल पार्किंग होगी?