Ashok Goyal crime suspense news buro report
कानपुर नगर । दिनाँक 15 फरवरी 2020 को 3 बजे केस्को के गोविंदनगर खंड के अन्तर्गत 33/11 के वी ई ब्लॉक गुजैनी उपकेंद्र का लोकार्पण माननीय सांसद श्री सत्यदेव पचौरी जी, विधायक श्री सुरेंद्र मैथानी जी एवं एम एल सी श्री अरुण पाठक जी द्वारा किया गया। इस उपकेंद्र की स्थापित क्षमता 1x 10 एम वी ए है। इस उपकेंद्र को 33 के वी का फीडर 132 के वी पारेषण उपकेन्द्र मेहरबान सिंह के पुरवा से आ रहा है। इस उपकेंद्र पर 11 के वी के तीन फीडर एक्साइज कॉलोनी, न्यू गुजैनी-1 एवं ओल्ड गुजैनी-2 निकल रहे है। इस उपकेंद्र की स्थापना से दबौली उपकेंद्र की अतिभारिता दूर हुई है, लगभग 4500 घरेलू एवं 500 वाणिज्यक संयोजनो को लाभ मिलेग तथा गुजैनी क्षेत्र की लगभग 25 से 30 हज़ार जनता को ओवरलोड एवं कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। इस उपकेंद्र के निर्माण पर लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत आयी है।
इस लोकार्पण कार्यक्रम में अजय कुमार, प्रबंधन निदेशक केस्को, शैलेन्द्र कुमार मुख्य अभियंता , पंकज सक्सेना, उप महाप्रबंधक लेखा, मनीष गुप्ता अधिशाषी अभियंता निर्माण, गुरजीत सिंह अधिशाषी अभियंता, गोविंद नगर, राजेश भारद्वाज, अधिशाषी अभियंता सिविल और सहायक अभियंता , अवर अभियंता व मिडिया प्रभारी चन्द्रशेखर अम्बेडकर उपस्थित रहे।