कानपुर : इंडियन अकैडमी आफ बायोमेडिकल साइंसेज ने डॉक्टर प्रवीण कटियार को प्रदान की फैलोशिप

अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर




कानपुर इंडियन अकैडमी आफ बायोमेडिकल साइंसेज की नवी वार्षिक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूटआप हेल्थ साइंसेज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कोऑर्डिनेटर व असिस्टेंट प्रोफेसर तथा आईएमए कानपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रवीण कटिहार को कोल्हापुर महाराष्ट्र में आईएबीएस फेलोशिप प्रदान की गई यह फेलोशिप डॉक्टर प्रवीण कटिहार को बायोमेडिकल रिसर्च के एडवांसमेंट में उनके सराहनीय योगदान हेतु इंडियन अकैडमी आफ बायोमेडिकल साइंसेस द्वारा प्रदान की गई

यह फेलोशिप डॉक्टर प्रवीण कटियार को इंडियन अकैडमी आफ बायोमेडिकल साइंसेज के संस्थापक अध्यक्ष प्रभु सर हरीश शर्मा नीदरलैंड डीवाई पटेल एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ संजय डी पाटील इंडियन अकैडमी आफ बायोमेडिकल साइंसेज की अध्यक्ष प्रभु सर सैयद मुदस्सर श्रीनगर डॉ राकेश मुद्गल कुलपति डीवाई पटेल एजुकेशन सोसाइटी प्रोफेसर शिल्पा शर्मा विपिन तिवारी आयोजन सचिव आईएबीएस कॉन्फ्रेंस द्वारा उद्घाटन समारोह प्रदान की गई यह अकाउंट डी वाय पाटील मेडिकल कॉलेज कोल्हापुर द्वारा सयाजी होटल कोल्हापुर में 27 फरवरी से 29 फरवरी तक आयोजित की जा रही है
डॉ प्रवीण कटिहार को चिकित्सा स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न विषयों में श्रेष्ठ कार्य करने व महत्वपूर्ण योगदान हेतु इंटरनेशनल मेडिकल साइंसेज एग्जाम हुआ आई एम कॉलेज ऑफ जनरल ट्रैक्टर द्वारा फेलोशिप प्रदान की जा चुकी है उन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा विभिन्न एवार्डों से भी पुरस्कृत किया गया है