अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर
कानपुर नगर। समस्त थानों में बैठने , पेयजल व्यवस्था रहे। महिला अपराध से सम्बंधित जो भी मामले हो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुचा जाये, इसमें लापरवाही करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी तथा समस्त थानों में आने वाली महिलाओं से अच्छा व्यवहार किया जाये , व समस्त थानों में क्रैच बनाया जाये । आन लाइन , मुख्यमंत्री, पी 0जी0 पोर्टल तथा आईजीआरएस के माध्यमो से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पनकी थाने में लोगो की समस्याएं सुनते हुए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि थाने में बैठने , पेयजल, आदि की व्यवस्था की जाये । समस्त शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो इस बात का विशेष ध्यान रहे। समाधान दिवस में किराएदार द्वारा जबरन कब्जा करते हुए मकान न खाली करने की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष को उचित कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि थाने में आने वाली महिलाओं के लिए क्रैच बनवाया जाए जिसमें वह बैठ सके। तथा समस्त महिला अपराध से संबंधित मामलों में प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई की जाये निस्तारण में लापरवाही करने वाले चौकी इंचार्ज, थाना इंचार्ज के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी श्री अनन्त देव ने निर्देशित करते हुए कहा कि टॉप 10 अपराधियों को जेल भेजा जाये, भू माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा जाये। अपराधियों में कानून का भय रहे। पुलिस 24 घण्टे मुस्तैदी से कार्य करें ।