तय तिथि पर ही बनेगे ड्राइविंग लाइसेंस -एआरटीओ

अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर




कानपुर नगर । अब लाइसेंस बनवाने वाले आवेदको की होगी थोड़ी मुश्किल नए नियम के अनुसार लर्निंग परमानेंट के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले आवेदकों को अप तय तिथि पर ही अपने लाइसेंस बनवाने होंगे इसका कारण यह है मुख्यालय में कई दिनों से शिकायत पहुंच रही थी कि जिन आवेदकों के तिथि मार्च औए फरवरी के अंतिम सपताह की है उनके भी लाइसेंस तिथि से पूर्व बने जा रहे थे विभाग द्वारा जानकारी होने पर इस तरह के लाइसेंस बनने के बाद मुख्यालय ने सॉफ्टवेयर को अपडेट करते हुए अब ऐसी व्यवस्था कर दी है जिन आवेदकों के लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस जिस तिथि के होंगे उसी तिथि में उन आवेदकों को परीक्षा देने आरटीओ कार्यालय आना पड़ेगा इस बारे में एआरटीओ प्रशासन उदयवीर सिंह ने बताया मुख्यालय द्वारा सॉफ्टवेयर अपडेट किया जा चुका है अब किसी भी आवेदक का लाइसेंस चाहे वह लर्निंग हो या परमानेंट तिथि पर ही बनेगा यदि उस तिथि पर आवेदक अनुपस्थित रहता है तो उसके बाद उसे बिना किसी शुल्क के अगली नई तिथि लेनी होगी और उस स्थिति पर कार्यालय में परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा