Shane alam khan : crime suspense news network bahraich
बहराइच जनपद के तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत कतर्निया घाट वन्यजीव विहार के मुर्तिहा वन रेंज में स्थित वक्फ नं० -108, हजरत सैय्यद हाशिम अली शाह उर्फ लक्कड़ शाह रह० अलैह की दरगाह पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 14 अप्रैल तक घोषित 21 दिन के लॉकडाउन के चलते देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, सिद्धार्थ नगर, लखनऊ समेत यूपी, बिहार आदि के कई राज्यों के लगभग 250 जायरीन आवागमन के संसाधन बंद होने के कारण घने जंगल में फंस गए हैं | ऐसे में जायरीनों के पास जब तक खाने-पीने का सामान रहा तब तक उन्हें कोई दिक्कत नही हुई लेकिन सामान खत्म होने के बाद जंगल में फंसे इन लोगों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई क्योंकि सेंचुरी क्षेत्र होने के कारण वहां किसी भी प्रकार का ना तो कोई आवागमन होता है और ना ही खाने पीने की वस्तुओं की बिक्री होती है।
जानकारी होने पर दरगाह इंतेजामियां कमेटी के सदर रईस अहमद एवं सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी ने तत्काल एक कुंटल आटा, दो कुंटल चावल, एक कुंटल आलू, 50 किलो अरहर की दाल, एक कुंटल गोभी, 50 किलो प्याज, 50 किलो टमाटर, 20 किलो हरी मिर्च, 50 किलो खीरा, 50 किलो तेल, 50 किलो नमक एवं सब्जी मसाला आदि की व्यवस्था कर मुर्तिहा कोतवाल अशोक कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर वितरित कराकर जायरीनों के भोजन की व्यवस्था कराई । कमेटी के सदर रईस अहमद ने बताया कि दरगाह पर जंगल के बीच फंसे हुए जायरीनों के प्रत्येक परिवार को इंतेजामिया कमेटी द्वारा 5 किलो चावल, 2 किलो आलू, 1 किलो टमाटर, 1 किलो चीनी, आधा किलो नमक, सरसों तेल तथा अन्य दैनिक उपभोग की आवश्यक सामग्री दी गई है।
खाद्य सामग्री का वितरण 28 एवं 29 मार्च को किया गया तथा जायरीनों को यह अपील की गयी कि है कि लाकडाउन की अवधि में इधर-उधर न भटकें तथा निर्देशानुसार एक दूसरे से दूरी बनाते हुए यहीं पर रुके रहे | उन्हें यह भी आश्वासन दिलाया गया कि जब तक वह लॉक डाउन के दौरान जंगल में फंसे हुए हैं उन्हें दरगाह इंतजामिया कमेटी की तरफ से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी |
कमेटी के सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी ने बताया कि जायरीनों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सभी को एक दूसरे से कम से कम तीन मीटर की दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है । इस दौरान मौके पर कमेटी के सदर रईस अहमद, सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी, मुर्तिहा कोतवाल अशोक कुमार के साथ कांस्टेबल शिवकुमार, हेमंत वर्मा, महिला कांस्टेबल साधना, रागिनी पाठक आदि सहित पुलिस एवं इतेजामिया कमेटी के मेम्बरान भी मौजूद रहे |