बहराइच : साहब कैसे पहुँचे घरो तक सब्जी : कोतवाली देहात

Shane alam khan : crime suspense news network bahraich

 



 

बहराइच : जानलेवा कोरोनावायरस के खतरे से बचने के लिए लॉक डाउन के आपात समय में जहां छोटे बड़े व्यवसाई भी अपने अपने स्तर से मुनाफाखोरी में जुटे हुए हैं वहीं जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए डोर टू डोर सब्जी बेचने वाले  ठेले वालों द्वारा भी ठेलों व गाड़ियों को घर-घर पहुंचाने से पहले ही रोक कर बेंचा जा रहा है।लेकिन हद तो तब हो जाती है जब उन्हीं लोगों द्वारा गाड़ी रोककर सब्जियां ले ली जाती है जिन्हें उनकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद कर रखा गया है। क्राइम रिपोर्टर द्वरा शहर का मुआयना करने के दौरान ऐसा ही एक मामला तब प्रकाश में आया जब नगर के दसईपुरवा व शिवपुर के लिए सब्जी से लदी निर्धारित गाड़ी को खुद जिम्मेदार लाइसेंसी धारी द्वारा थाना देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित रेलवे क्रॉसिंग के निकट एक स्थान पर गाड़ी रोककर तराजू को जमीन पर व्यवस्थित कर कुछ सब्जियों को फैला दिया गया।लेकिन जैसे ही पुलिस की नजर उस पर पड़ी तो उसे घर घर भेजने के बजाय खुद ही सब्जी खरीदने में जुट गए। हो रही हरकतों पर कैमरा लगाते ही सब्जी वाला कहने लगा कि हमें शिवपुरवा दसई पुरवा में सब्जी बेचने के लिए जाना है लेकिन हमें जबरिया रास्ते में परेशान किया जा रहा है।हालांकि ऐसी स्थित का होना भी कोई बड़ी बात नहीं कही जा सकती क्योंकि ऐसे आपात समय में इसकी जरूरत लगभग सभी को है।पुलिसकर्मियों का भी कहना था कि क्या हम लोगों के बाल बच्चे नहीं हैं ,हम उन्हें भूखों मरने के लिए छोड़ दें। लेकिन यहाँ सवाल यह भी है कि क्या 1-2 छोटी गाड़ियां व ठेले हजारों घरों में सब्जियां पहुँचाने के लिए पर्याप्त कही जा सकती है।वह भी तब जब सब्जी पहुंचाने वाले लाइसेंस धारियों तक को पुलिस द्वारा पीट दिया जा रहा हो।