Riportar-Rahul Kumar : Crime riportar bareilly
आज दिनाँक 6मार्च 2020 को देवरनियाँ थानाक्षेत्र की पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बहेड़ी सीओ रामानंद राय तथा प्रभारी निरकक्षक दयाशंकर जी ने समस्त क्षेत्र बासियों से शांतिमय माहौल बनाये रखने की अपील की तथा उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कायर्वाही करने को कहा महोदय द्वारा कहा गया कि यदि किसी समुदाय को रंग लगवाने से से समस्या होती है तो वो रंग के समय घर से न निकले,अगर किसी को रंग लगता है तो उसका बुरा न माने दिलों पर राज करने वाले कोतवाल ने कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए संभब उपाय भी बताए जिससे मानव जनजाति सुरक्षित रह सके।इस त्योहार हो शांतिमय बनाने के प्रयास के अंतर्गत प्रत्येक गांव से 5 लोगो की कमेटी का गठन भी किया जिनसे सौहार्दपूर्ण होली पर्व मनाने की अपेक्षा की,सी ओ महोदय ने होली में बाइक से बाहर न घूमने तथा सुरक्षित रहने के उपाय भी बताए,तथा पुलिस का सहयोग करने की बात कही इस मौके पर सी ओ बहेड़ी रामानंद राय प्रभारी निरीक्षक दयासंकर
,समस्त पुलिस स्टाफ देवरनियाँ चेयमैन समेत समस्त क्षेत्रवासी ,ग्रामीण तथा पत्रकार उपस्थित रहे