Ashok Goyal crime suspense news buro report
कानपुर नगर । प्रसिद्ध माँ बारादेवी मंदिर के पदाधिकारी व क्षेत्रीय नागरिको ने रैली निकाल कर सभी माता रानी के भक्क्तो को सूचित किया जाता है कि कोरोना वायरस के सक्रमण को ध्यान में रखते हुये माँ बारादेवी मंदिर 23-03-2020 से 05-04-2020 तक बंद रखे जाएंगे सभी भक्क्तो से विनम्र अनुरोध है कि अनुष्ठान एवं पूजा अर्चना अपने घर में ही पूर्ण रूप से ही करे और स्वस्थ रहे माँ बारादेवी मंदिर रख रखाव समिति एवं समस्त क्षेत्रीय नागरिक गण की तरफ से यह अनुरोध किया गया है कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाते हुए कानपुर के माँ बारादेवी मंदिर के बाद अब सभी मंदिर को भी आम जनता के लिए 05 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. मंदिर का पूजन पुजारी नियमित रूप से करते रहेंगे. गौरतलब है कि नवरात्र के दिनो में मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं इसी के मद्देनजर मंदिर को बंद किया गया देशभर के कई अन्य मंदिरों को भी आम जन के लिए बंद किया गया है रविवार को देशव्यापी जनता कर्फ्यू से शहर में आज बाजार,दफ्तर, व्यापारिक प्रतिष्ठान और सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी यह बंदी रविवार सुबह 7 बजेे से रात्रि 9बजे तक के लिए की गई है कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए एहतियाती तौर पर यह कदम उठाया गया यह आदेश सुरक्षा बलों और मेडिकल टीम पर लागू नहीं होगा भारत सरकार ने इसे लॉकडाउन (बंदी) नहीं बल्कि कोरोना जागरूक दिवस का नाम दिया है माँ बारादेवी मंदिर के सदस्यो ने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए एकजुटता जरूरी है यह एकजुटता सिर्फ देशों के बीच नहीं बल्कि विभिन्न आयु वर्गों के बीच भी होनी चाहिए. एकजुटता के हमारे आह्वान को पूरा करने के लिए धन्यवाद युवाओं के लिए आज हमारे पास एक संदेश है आप अजेय नहीं है यह कोरोना वायरस आपको हफ्तों तक के लिए अस्पताल भेज सकता है या फिर जान भी ले सकता है इसलिए कोरोना से बचने के लिए हम आप सबको एकजुट होना है और इस लड़ाई से लड़ना है इस मौके पर पंकज मिश्रा,राजू सैनी,लाला सैनी,मंटू सैनी,राजा सैनी,गोलू गुप्ता,शनि ठाकुर,बंटी सिंह चौहान,भोलू,शुभम तिवारी आदि बहुत से क्षेत्रीय नागरिकगण मौजूद रहे ।