कानपुर : आम बजट को लेकर बीजेपी उत्तर जिले की हुई संगोष्ठी

अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर




कानपुर नगर । भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर जिले में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आम बजट 2020 को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक बजट जिला संगोष्ठी का आयोजन सम्राट गेस्ट हाउस 80 फिट रोड पर आयोजित किया जिसमें नगर की गणमान्य प्रबुद्ध वर्ग डॉक्टर व्यापारी अधिवक्ता शिक्षक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आज प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया आज संगोष्ठी का प्रारंभ प्रातः 11:00 भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित गुप्ता ने गेस्ट हाउस में एक बड़ी स्क्रीन लगा कर मोदी जी के आम बजट के प्रमुख बिंदुओं पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी जिसका प्रसारण कर सभी को दिखाया गया संगोष्ठी प्रांगण में आम बजट पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें नए भारत के निर्माण में किए जा रहे हैं उल्लेखनीय कार्यों को पोस्टर बनाकर दर्शाया गया ।
दोपहर 12:00 बजे वंदे मातरम के संपूर्ण गान के साथ संगोष्ठी प्रारंभ हुई जिसकी अध्यक्षता डॉ दिवाकर मिश्रा व संचालन सत्येंद्र नाथ पांडे ने किया गोष्ठी में जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक आम बजट की प्रस्तावना बताकर संगोष्ठी का श्रीगणेश किया संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं झांसी विकास परिषद के सदस्य संजीव श्रृंगी ऋषि ने सैकड़ों प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय पूज्य योगी आदित्यनाथ जी ने केंद्र व प्रदेश के बजट में नौजवान किसान दलित शोषित वंचित व मध्यम वर्ग का विशेष रूप से ध्यान करते हुए भारत के 130 करोड़ लोगों को आम बजट समर्पित किया । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश में 17 लाख से अधिक आवास बना कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रधानमंत्री उज्ज्वला के तहत उत्तर प्रदेश में एक करोड़ 47 लाख से अधिक परिवारों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराएं ग्रामीण क्षेत्रों में 2 करोड़ 61 लाख परिवारों को शौचालय देकर देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया इसी तरह उत्तर प्रदेश के अंदर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना अटल पेंशन योजना में अग्रणी भूमिका निभा उत्तर प्रदेश को देश के अंदर स्थापित करने का काम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी ने किया कानून व्यवस्था की बात की जाए उत्तर प्रदेश में आज गुंडे अपराधी या तो घरों में छुप कर बैठ गए या जेल के पीछे धकेल दिए गए  18  पास्को न्यायालय का गठन किया गया पुलिस कमिश्नर प्रणाली के तहत लखनऊ गौतम बुध नगर में पुलिस कमिश्नर नियुक्त करने का काम उत्तर प्रदेश की सरकार ने किया हमने किसानों के लिए ₹86700 से अधिक का भुगतान कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 1735 से बढ़ाकर 1840 किया जिससे किसानों को लाभ मिल सके और उनके जीवन यापन को सरल बना सकें किसानों के लिए सम्मान निधि एक करोड़ 87 लाख किसानों को किस्त के रूप में लगभग 11690 रुपए किसानों के खाते में डीपीटी के माध्यम से दी जा चुकी है उत्तर प्रदेश के सर्वागीण विकास के लिए गंगा एक्सप्रेसवे बलिया एक्सप्रेस वे और चित्रकूट एक्सप्रेस वे देकर योगी जी ने नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर सर्जन किए। स्वास्थ्य क्षेत्र में बात की जाए तो अकेले उत्तर प्रदेश में आयुष्मान भारत के तहत एक करोड़ 26 लाख परिवारों को तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 10 लाख 56 हजार परिवारों को सालाना 5 लाख रुपए का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रदेश के 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की जा रही है प्रदेश में 149 पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेजों का संचालन किया जा रहा है 113 ए पी जे अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना के अंतर्गत बनवाई गई छात्रों को 1लाख रुपए देकर सम्मानित किया गया संगोष्ठी में भारतीय जनता पार्टी तिलक नगर मंडल के अध्यक्ष पवन गुप्ता व संगोष्ठी के सह प्रभारी राजू शर्मा ने सभी आए हुए प्रबुद्ध जनों का आभार व्यक्त किया संगोष्ठी में प्रमुख रूप से व्यापारी नेता मणिकांत जैन अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य छबिलाल सुदर्शन कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शुक्ला व्यापार मंडल के महामंत्री विनोद गुप्ता अधिवक्ता नीति वाजपेई प्रमोद त्रिपाठी दिनेश त्रिपाठी डॉ श्याम मोहन शुक्ला ऋषि गुप्ता रंजीत भदोरिया अवधेश सोनकर संतोष शुक्ला रंजीता पाठक पूनम कपूर एवं जिला मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।