Ashok Goyal crime suspense news buro report
कानपुर नगर | एआरटीओ प्रशासन उदयवीर सिंह ने जानकारी दी bs4 मॉडल की जितनी भी गाड़ियां हैं जिनका डीलरों ने पंजीकरण नहीं कराया है उनकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 है जो की सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार उनका पंजीकरण कराना 31 मार्च 2020 तक अति आवश्यक है जिन लोगों ने डीलरों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है उनका शीघ्र से शीघ्र bs4 मॉडल की गाड़ियों का पंजीकरण करा ले 31 मार्च 2020 के उपरांत किसी भी दशा में bs4 मॉडलों की गाड़ियों का पंजीकरण नहीं किया जाएगा परेशानियों से बचने के लिए तय तिथि तक ही पंजीकरण कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं ।