अशोक गोयल , क्राइम सस्पेंस न्यूज़
कानपुर नगर । आगामी 15 मार्च को कानपुर हटिया होली मेला(गंगा मेला) महोत्सव मनाया जाएगा हटिया राज्जन बाबू पार्क में आज दिनांक 11 मार्च 2020 को माननीय जिलाधिकारी ब्रह्मा देव राम तिवारी व एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव के साथ राज्जन बाबू पार्क हटिया में होली मेले की तैयारियां देखी व रंग ठेला मार्ग का भी निरीक्षण किया हटिया राज्जन बाबू पार्क में लगा क्रांतिकारियों का शिलालेख का अवलोकन किया व अन्य व्यवस्थाएं देखी व पार्क के चारो तरफ का अतिक्रमण भी देखा रोड में लगे ट्रांसफार्मर को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहां रोड में ट्रांसफार्मर कैसा लगा केस्को के अधिकारियों से संज्ञान और कहा रोड मे कैसे लगा टासफार्मर। रंग ठेला मार्ग की रोड भी देखी और विश्वास दिलाया की मेले से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण हो जाएंगी पूरी शान ओ शौकत के साथ रंग ठेला निकलेगा निरीक्षण के समय ज्ञानेंद्र विश्नोई,विनय सिंह,अरुण अग्रवाल,सन्तोष बाजपेयी,रोहित बाजपेई,राहुल जायसवाल,विनय मेहरोत्रा, उत्तम बाजपेई,अमित गुप्ता सहित क्षेत्रीय नागरिक थे।