कानपुर : जीण माता मंगल संस्कार सेवा समिति द्वारा किया गया पर्वोत्सव निर्णय पत्रिका का लोकार्पण

अशोोक गोयल

 



कानपुर  ।जीण माता मगल संस्कार सेवा समिति द्वारा "पर्वोत्सव निर्णय पत्रिका" का लोकार्पण एवं श्री जीण माता जी का मंगल पाठ श्री स्वामी पद्मनाभ मंदिर किदवई नगर के ब्लॉक कानपुर में संपन्न किया गया पत्रिका का लोकार्पण मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री विजय पांडे एवं मा0 महेश त्रिवेदी जी विधायक एवं विशिष्ट अतिथि नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई श्री दिनेश चंद्र गोयल द्वारा किया गया l समारोह में श्री जीण माता जी का मंगल पाठ प्रसिद्ध भजन गायक श्री विशाल कौशिक ने किया श्री विशाल कौशिक द्वारा भजनों की अमृत वर्षा से भक्त मंत्रमुग्ध हो गए । सोनू सुरीले एवं काजल अवस्थी ने भजन वर्षा से समारोह को और भव्य स्वरूप दिया । श्री जीण माताजी के दरबार की शोभा देखते ही बन रही थी समारोह में संस्था के अध्यक्ष प्रधान संपादक पंडित धीरज शर्मा , बाबू मदन चंद कपूर , मंदिर प्रबंधक सुशील मेहरोत्रा , मुरारी लाल गौड एडवोकेट, विजय पाडा, वयोवृद्ध संरक्षक पं० राधेश्याम जी गौड़ एवं नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। श्री विशाल कौशिक वा काजल अवस्थी के द्वारा गाये होए भजनों पर सब भक्त खूब झूमे वा भजनों का खूब आनंद लिया । 



पत्रकार वार्ता में महामंत्री पं० धीरज शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा भक्तों के निवास स्थान पर श्री जीण माता का मंगल पाठ एवं महाआरती का आयोजन किया जाता है । संस्था द्वारा अग्रवाल मारवाड़ी समाज के सभी संस्कार सुचारू रूप से संपन्न कराए जाते हैं । प्रमुख रूप से प्रख्यात वास्तु शास्त्री कु० नव्या कौशिक, कु० कीर्ति शर्मा , श्री विनय जैन (सीए) , श्री हरिओम खाड़ेकर, दीपांशु गौड़,  संतोष मिश्रा, रोहित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।