कानपुर : केंद्रीकृत समिति द्वारा आरटीओ कार्यालय का किया गया औचक निरीक्षण

अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर




कानपुर नगर -शासन द्वारा परिवहन विभाग में पारदर्शिता को प्रभावी तरीके से स्थापित करने के लिए केंद्रीकृत समिति के 3 सदस्य समिति द्वारा आज संभागीय परिवहन कार्यालय कानपुर में किया गया औचक निरीक्षण और इसके साथ ही मंडल के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक भी की ।

*_बैठक में निम्नवत बिंदुओं पर दिए गए निर्देश_*

_लाइसेंस संबंधी सेवाओं में स्मार्ट चिप कंपनी द्वारा टोकन मैनेजमेंट सिस्टम (टोकन दिया जाना, डिस्प्ले होना एनाउंसमेंट होना अनिवार्य रूप से सभी कार्यालयों में लगाए जाने की समीक्षा करते हुए शीघ्र ही पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए ताकि आम जनता को लाइन में ना लगना पड़े, परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं को डिस्प्ले किया जाने के लिए फ्लेक्स लगाए जाने के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-152 ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित 1800-1800-151(परिवहन विभाग के हेल्पलाइन) को दर्शाए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही कंपनी के द्वारा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने के निर्देश दिए गए डग्गामार वाहनों को जनसुविधा में प्रभावी कार्यवाही,ओवरलोडिंग वाहनों के परिचालन पर कारगर प्रतिबंध, ड्राइविंग लाइसेंस वाहनों का पंजीकरण वाहनों का परमिट एवं ओनरशिप से संबंधित नामांतरण आदि के कार्यों को सुचारु रुप से संपादन के लिए केंद्रीकृत समिति में नामित अध्यक्षों व सदस्यों द्वारा निरीक्षण किया गया_

_समिति के सदस्यों में राजू श्रीवास्तव परिवहन आयुक्त, संजय नाथ झा आरटीओ मुख्यालय, केडी सिंह गौड़, आरटीओ अलीगढ़ शामिल है_