कानपुर : LIVPURE ने किया स्मार्ट कूलर और ए सी की लांचिंग

अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर




कानपुर नगर । इलेक्ट्रॉनिक बाजार में LIVPURE ने मार्केट में अपने दो नए प्रोडक्ट उतारे हैं स्मार्ट कूलर और स्मार्ट ऐसी जानकारी देते हुए कंपनी के आयोजकों ने बताया कि यह नए प्रोडक्ट एसी और कूलर कम बिजली में ग्राहकों को आकर्षित करेंगे इसमें बिजली की खपत अन्य कूलर एसी की अपेक्षा 25% कम रहेगी कंपनी के डायरेक्टर ने बताया कूलर बैटरी से भी चलाया जा सकते हैं इसके लिए बड़ी बैटरी की आवश्यकता नहीं होगी छोटी बैटरी से भी कूलर चल जाया करेंगे इसी की गुणवत्ता के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया इसी में नई तरह की टेक्नोलॉजी खूबी से बनाया गया है जिसमें वातावरण को अनुकूल बनाने के लिए ऑटोमेटिक मोड के अनुसार ऐसी अपनी कैप्सिटी घटा बढ़ा सकता है अगर कभी ग्राहक ऐसी बन्द करना भूल जाता तो ग्राहक के मोबाइल पर उसके नोटिफिकेशन चला जाता है जिससे वह 5 किलोमीटर इ अतर्गत अपने मोबाइल से ही ऐसी बंद कर सकता है ।