महापौर और जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर
कानपुर के समस्त क्षेत्रों में संचारी रोग नियंत्रण हेतु लोगों को बीमारियों व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज नगर निगम में 19 बड़ी गाड़ी तथा 42 मोटर साइकिल फागिंग वाहनो को हरी झंडी दिखाकर महापौर प्रमिला पाण्डेय जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने रवाना किया महापौर ने अपने सम्बोधन में कहा कि नगर के समस्त 110 वार्डो में लोगो को बीमारियों व साफ सफाई रखने तथा बीमार होने पर डॉक्टर की सलाह से ही दवा लेने के लिए कहा तथा अपने घरों के आस पास घर के अन्दर सफाई रखते हुए पानी कही जमा न होने दे व सफाई रखे रखने के लिए लोगो से अपील की_
_महापौर ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शपथ भी उपस्थित लोगों को दिलाई, कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे_