कानपुर : विकास भवन में सीडीओ सहित जनप्रतिनिधियों ने "कौशल सप्तरंग" कार्यक्रम में रखे अपने विचार

अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर




कानपुर नगर । मुख्यमंत्री,उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ ने आज व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में ‘‘कौशल सप्तरंग’’ के लखनऊ में आयोजित शुभारम्भ कार्यक्रम का संजीव प्रसारण जनपद के विकास भवन सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के द्वारा मुख्यमंत्री अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम एवं मुख्यमंत्री युवा हबःस्व उद्यम, स्व उद्यमिता तथा परम्परागत शिल्पकारों का प्रशिक्षण एवं प्रमाणीकरण योजना के शुभारम्भ का प्रसारण आई0आई0टी एवं कौशल विकास संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उच्चशिक्षा,राज्य मंत्री,उ0प्र0 श्रीमती नीलिमा कटियार ने सम्बोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज प्रारम्भ की गई मुख्यमंत्री अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम के द्वारा नेशनल प्रमोशन ऐप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम की टाप-अप योजना के अन्तर्गत सेवायोजक प्रतिष्ठानों को भारत सरकार से रू0 1500/- नियोक्ता को प्रतिपूर्ति की धनराशि उपलब्ध करायी जाती है,जिसमें राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत रू0 1000/- प्रति अप्रेन्टिस अतिरिक्त धनराशि नियोक्त प्रतिष्ठान को उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होनें बताया कि जिसमें प्रिशिक्षित युवाओं को एप्रेन्टिसशिप के और अधिक अवसर प्राप्त होगें तथा उद्योगों  को कम वित्तीय व्यय भार पडेगा। इसी के साथ कुशल श्रमशक्ति की उपलब्धता से उद्योगों की परफारमेंस में भी वृद्वि एवं सुधार होगा। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री युवा हबःस्व उद्यम, स्व उद्यमिता योजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा स्व रोजगार हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं को एक छतरी के नीचे एकीकृत व समन्वित रूप में क्रियान्वित किया जायेगा,जिसके अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में योजना के अन्तर्गत 30 हजार स्व उद्यमों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। स्व उद्यम स्थापित होने के एक वर्ष तक ट्रैकिंग एवं हैण्ड होल्डिंग की व्यवस्था भी की जायेगी। उन्होेनंे कहा कि इसी के साथ परम्परागत शिल्पकारों का प्रशिक्षण एंव प्रमाणीकरण  भी किया जा रहा है।उन्होनें कहा कि विद्यार्थी अपने शिक्षा के साथ अपने हुनर एवं रोचकता वाले विषय में सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों एवं कौशल विकास मिशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर सरकार की इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर बेहतर रोजगार एवं स्वः रोजगार कर सकते हैं।




इस अवसर पर विधायक श्री सुरेन्द्र मैथानी एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार,श्री राहुल देव,संयुक्त निदेशक व्यावसायिक शिक्षा,प्रधानाचार्य,आइ.टी.आई.श्री के0एम0 सिंह सहित आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें ।