मोहम्मदी खीरी : बार संघ के चुनाव में गंगा जमुना तहजीब की मिसाल

 मोहम्मदी खीरी बार संघ के चुनाव में गंगा जमुना तहजीब की मिसाल अधिवक्ताओं ने कायम की अध्यक्ष पद अवधेश चंद्र त्रिवेदी उर्फ बेटू महामंत्री एहसान खान उर्फ़ चांद मियां जीते कुल 351 वोट में से 333 वोट पड़े जिसमें अवधेश को 185 गोविंद खरे को 100 वोट व रामखेलावन मिश्रा को 41 वोट मिले 7 वोट अवैध रहे महामंत्री पद पर एहसान खा को 152 बोट सुदेश रस्तोगी को 100 वोट सुरेश पांडे को 70 वोट मिले कोषाध्यक्ष लोकेश अवस्थी संयुक्त मंत्री प्रथम राजीव कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला उपाध्यक्ष मोहम्मद अतीक विजय गुप्ता दिलीप शर्मा संयुक्त मंत्री राजशेखर अग्निहोत्री तृतीय में विमल कुमार इस चुनाव कमेटी अध्यक्ष रविंद्र कुमार त्रिवेदी सहयोगी बी पी सिंह कैलाश त्रिवेदी हसन नकवी सरदार अली आदित्य कुमार सिंह ने चुनाव कराया चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ जीत की बधाई सभी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को दी और कहा कि हमारे यहां हिंदुस्तान जीता है