शुभम मिश्रा (क्राइम सस्पेंस न्यूज़) प्रतापगढ़:-
प्रतापगढ़/बाबागंज। यू तो पुलिस का ख्याल आने पर लोंगों के जेहन में वर्दीधारी गाली देने और डांटने वाले व्यक्ति की छवि उभरकर आती है लेकिन हम यह भूल जातें हैं कि वो खाकीधारी भी हमारी तरह इंसान हैं और उनके अंदर भी मानवता और इंसानियत भरी हुई होती है। ऐसा ही एक दरियादिली, मानवता और इंसानियत भरा उदाहरण पेश किया है महेशगंज पुलिस ने।
मामला ये है कि महेशगंज थाना क्षेत्र के हीरागंज बाजार में झांसी जिले से कुछ लोग आकर अपने परिवार के साथ रहकर फुल्की बेचकर अपना जीवन यापन करतें हैं। दिहाड़ी दुकानदार के रूप में वे रोज फुल्की बेचकर अपने परिवार का पेट पालतें हैं लेकिन लॉक डाउन हो जाने के कारण जब दुकान लगाने पर रोक लग गई तो उनके सामने खाने -पीने की समस्या आ गई। अजनबी इलाके में वे किसे अपनी समस्या बताए ये फुल्की विक्रेताओं की समझ में नही आ रहा था। जब खाने को कुछ नही रह गया तो फुल्की विक्रेताओं ने अपनी समस्या स्थानीय पुलिस को बताई। बस फिर क्या था , जैसे ही इस बात की जानकारी एसएचओ महेशगंज सत्येंद्र राय को हुई । वे तुरन्त शुक्रवार को अपनी फोर्स के साथ हीरागंज बाजार पहुँच गए और फुल्की विक्रेताओं को किराने की दुकान से करीब दो सप्ताह तक का राशन,आटा, दाल, चावल,तेल, सब्जी सहित अन्य खाने पीने की वस्तुओं को खरीदकर दिया। इसी तरह हीरागंज बाजार में पान-मसाला बेचकर अपना जीविकोपार्जन करने वाली सुमन पत्नी शिव प्रसाद मोदनवाल को भी महेशगंज पुलिस द्वारा खरीदकर राशन उपलब्ध कराया गया। पुलिस की इस दरियादिली की लोंगों ने जमकर तारीफ की।इस दौरान एसएसआई श्याम सुंदर श्रीवास्तव, एसआई प्रेम पाल सिंह, आशुतोष पांडेय,अभिषेक यादव, रविन्द्र मौर्य सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।