रिपोर्ट - अभय विशाल
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर द एक्सपर्ट ज़ोन ने किया पुरस्कृत।
इस अवसर पर बिहार की कुल 11 महिलाओं को सम्मानित किया गया है जिसमें से छात्र राजनीति में एक विशेष लोकप्रियता रखने वाली एबीवीपी बिहार की प्रदेश मंत्री लक्ष्मी रानी को *बेस्ट छात्रा नेत्री* का पुरस्कार प्रदान किया गया है। पुरस्कार प्रदान करते हुए अधिकारियों ने कहा कि गांव की छांव में पलते बढ़ते हुए, पसीने से खेतों को सींचते हुए, जीवन के झंझावातों को सहते हुए जिस प्रकार से दुनिया के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में बिहार के शीर्ष पद यानी प्रदेश मंत्री तक का सफर तय करने वाली सिवान की बेटी लक्ष्मी रानी का जो संघर्षशील व्यक्तित्व रहा है वह बरबस ही प्रत्येक युवा के लिए एक रोल मॉडल बन जाती हैं। बिहार में छात्र राजनीति में ऐसा मुकाम पाने वाली पहली महिला लक्ष्मी रानी ने अपने संघर्षों से यह साबित कर दिया है कि पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है। ऐसी बेटियों के कारण ही समाज की आधी आबादी मुख्य भूमिका में प्रभावी स्थान बनाती रहेगी। सम्मान मिलने से अभिभूत अभाविप प्रदेश मंत्री लक्ष्मी ने धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सफलता उनके माता, पिता, चाचा परिवार व एबीवीपी के संस्कारों के कारण ही मिल पाई है। विदित हो कि लक्ष्मी ने बिहार के जयप्रकाश विश्वविद्यालय सहित बिहार स्तर के विभिन्न छात्र आंदोलनों का सफलता पूर्वक नेतृत्व किया है व राष्ट्रीय स्तर के कई आंदोलनों में मुख्य भूमिका निभाई है। बाढ आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं में राहत सामग्री इकट्ठा कर वितरित करने तथा समाज में विभिन्न मुद्दों को लेकर जन जागरूकता करने में लक्ष्मी ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है।