शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ (क्राइम सस्पेंस न्यूज़) प्रतापगढ़ यूपी:-
बड़ी खबर बाहर राज्यों से यूपी आने वाले लोगों के लिए जारी मोबाइल नंबर लगता नहीं। लोग परेशान है। लोगों को का कहना है मोबाइल नंबर लगाने पर लगता नहीं है कई राज्यों के नंबर पर लगाने पर भी लगता नहीं है। आखिर बाहर राज्यो में फंसे हुए लोग कैसे आएंगे यूपी अपने घर। नंबर तो जारी हो गया पर लगता है या नहीं। इस पर ध्यान नहीं दिया गया। बड़े अधिकारी भी मौन। क्या नंबर जारी करने से दूसरे राज्यों के लोग यूपी आ सकेंगे या फिर नंबर का लगना भी जरूरी है।
#pratapgarhnews #shubhampbhnews