Shane alam khan : crime suspense news network bahraich
बहराइच : कोविड़ 19 को महामारी घोषित होने पर 21 दिनों का लॉक डाऊन पूरा होने पर सरकार द्वारा तीन मई तक लॉक डाऊन की अवधि बढ़ाने से चरमरायी ट्रांसपोर्ट व्यवस्था से उपजे संकट को देखते हुए पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने व राहत देने के मक़सद से जिलाधकारी राहत कोष में जिले के समाज सेवी ,शिक्षक, अधिकारी गण एव सक्षम लोग आगे आ रहे है।मंगलवार को थोक सब्जी व्यापार मंडल समिति ने जिलाधिकारी राहत कोष में खाद्य सामग्री भेट की।
थोक सब्जी व्यापार मंडल समिति के अध्यक्ष रियाज अहमद व विधिक सलाहकार मोहमद कलीम हाशमी की अगुवाई में पांच - पांच कुंतल आटा व पांच - पांच कुंतल चावल व अन्य खाद्यान्य भेट किया।