अशोक गोयल , ब्यूरो रिपोर्टर
कानपुर नगर । निरंतर पांचवें दिन भी स्वामी मुनीशा आश्रम जी महाराज बड़े हनुमान मंदिर जूही डिपो के आशीर्वाद से मोदी जी द्वारा लॉक डाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए निराला नगर मंडल दक्षिण भाजपा द्वारा उस्मानपुर केशव नगर तुलसी विहार उस्मानपुर रैन बसेरा गौशाला आंबेडकर नगर साकेतनगर नॉबस्ता बर्रा बायपास निराला नगर 12 देवी जा कर जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया गया जिसमें निराला नगर मंडल अध्यक्ष श्री अखिलेश अवस्थी जी श्री अनिल त्रिपाठी जी डॉ ब्रिज मिश्रा जी डॉ जस्सी शुक्ल जी सुरेंद्र तिवारी जी ऋषि तिवारी जी व पंजाब सिंह जी थे आज की व्यवस्था अनमोल जनहितकारी समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर की ।