लॉक डाउन के दौरान छपरा में हुई एक अनोखी शादी, उपहार स्वरूप नये जोड़े को सैनिटाइजर, मास्क मिला गिफ्ट


अभय विशाल (बिहार)


कोरोना बंदी के दौरान कई लोग अपनी पूर्व में तय शादियों को टाल दे रहे हैं क्योंकि शादियों में भीड़भाड़ जरूरी है लेकिन इस हालत में भी कई लोग ऐसे हैं जो अपनी शादी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपन्न करा रहे हैं और समाज के लिए मिसाल भी बन रहे हैं। कुछ ऐसी ही शादी छपरा  में भी हुई दिघवारा प्रखंड के आमी में शनिवार को संपन्न हुई ये शादी चर्चा में है।

इस शादी में ना तो कोई बाराती और न कोई सराती ही शामिल हुआ। दो घंटे के भीतर शादी हुई और दुल्हन की विदाई हो गई। प्रशासनिक आदेश के बाद वर और कन्या पक्ष के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस शादी में शरीक हुए और शादी को यादगार बना दिया।
चार पांच स्वजनों को छोड़ दुल्हा के साथ बाराती नहीं थे। इसमें दोनों पक्षों के लोगों ने अपने रिश्तेदारों और ग्रामीणों को आमंत्रित नहीं किया। ऐसे में दुल्हन के घर भोज का इंतजाम भी नहीं किया गया विवाह के दौरान दूल्हा और दुल्हन को सैनिटाइजर, मास्क उपहार स्वरूप दिए गए। क्षेत्र में इस विवाह की खूब चर्चा है. विवाह के हर रस्म में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया और सादगी पूर्ण तरीके से शादी की सभी विधियों को पूरा करने के बाद करीब दो घंटे में दुल्हन की विदाई भी हो गई।