रिपोर्ट - अभय विशाल (सीवान)
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों, जिला स्तरीय पाटी के पदाधिकारियों, शक्ति केंद्र प्रभारियों , बूथ अध्यक्षों सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बातचीत करके कहा कि राशन वितरण पर निगरानी रखना है। कोई भी लाभुक छुटे नहीं इसका ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहते हुए एक दूसरे की मदद करें। सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं पर निगरानी रखने के लिए भी कहा|उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को उनका लाभ मिले इसकी भी चिंता करनी है|कही कोई वंचित न रहे और गरीब भूखा ना रहे। सांसद ने कहा कि मै चौबिसो घंटे क्षेत्र में हूँ जिसको कोई भी परेशानी हो तो तुरंत सुचित करें। उन्होंने कहा कि यह संकट की घड़ी है और इस समय में जो भी अधिकारी या डीलर किसी भी लाभुक को उचित लाभ नहीं देंगे तो इसपर त्वरित कारवाई होगी। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी|उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मानिटरिंग करें कि कही कोई धांधली नहीं हो रहा है और इसकी सुचना तुरंत हमारे पास दे।उन्होंने गैस एजेंसी के संचालकों को भी कहा कि किसी को उनके लाभ से वंचित न करें। वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात करने वालों में भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडे भाजयुमो जिला मंत्री प्रफुल्ल राज पांडेय मंडल सहित सभी मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र प्रभारी और प्रमुख कार्यकर्ता शामिल है।इसकी जानकारी भाजयुमो जिला मंत्री प्रफुल्ल राज पांडेय ने सांसद के हवाले से दिया।