भाजयुमो प्रदेश मंत्री राकेश पांडेय ने कहा, "मीडिया समाज का दर्पण"।

मीडियाकर्मियों का किया अभिनंदन।  



अभय विशाल (सीवान)

भगवानपुर हाट:- प्राउड नेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भाजयुमो प्रदेश मंत्री राकेश पांडेय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में मीडिया की भी अहम भूमिका है। उन्होंने महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया। पंडित के रामपुर स्थित भाजयुमो जिला मंत्री प्रफुल्ल राज पांडेय के आवास पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। राकेश पांडेय ने कहा कि महाराणा प्रताप वीरता के प्रतीक थे। उन्होंने सबसे पहले मीडिया से जुड़े लोगों को मास्क और सेनेटाइजर देकर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण होता है और मीडिया का काम समाज को सच्चाई से अवगत कराना है। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय, भाजयुमो सीवान जिला मंत्री प्रफुल्ल राज पांडेय, मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, शंकर पांडेय, बबुआ जी सिह ,अमित उर्फ शिव प्रकाश, त्रिलोकी श्रीवास्तव, मनीष सिंह, रवि, रोहित आदि लोग उपस्थित थें।