रिपोर्ट - अभय विशाल (बिहार)
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश के द्वारा एसटीईटी परीक्षा रद्द होने के विरोध में राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया था। उसी आह्वान को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश मंत्री लक्ष्मी रानी ने अपने भगवानपुर हाट इकाई में स्थित अभाविप कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। लक्ष्मी रानी ने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से बिहार के युवा निराश है।
बिना किसी ठोस कारण के बिहार शिक्षा बोर्ड द्वारा STET के परीक्षा परिणाम को रद्द कर दिया। अभाविप इस तरह का निर्णय बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। अभाविप बिहार की मांग है कि इस घोटाले के सूत्रधार बोर्ड के अध्यक्ष को हटा कर
मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए। इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से भगवानपुर हाट के नगर मंत्री सूरज कांत जी, शुभम श्रीवास्तव, रोहित पांडे, वरुण कुमार, नंदन कुमार, सौरभ कुमार, पीयूष कुमार उपस्थित रहे।