ग्राम सभा पूरे परमेश्वर में वितरित कराया गया मास्क और सैनिटाइजर

शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ (क्राइम सस्पेंस न्यूज़) प्रतापगढ़ यूपी:-


 

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सडवा चंडिका ब्लॉक के ग्राम सभा पूरे परमेश्वर में  विजय तिवारी (अग्रिम प्रधान पद हेतु प्रत्यासी) द्वारा पूरे ग्राम सभा में सैनिटाइजर और मास्क वितरित कराया गया । कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ने से सतर्क हो रहे लोग। वहीं पर कुछ युवा लोगों ने मास्क और सैनिटाइजर वितरित करने के साथ-साथ घर में रहने की भी अपील कर रहे हैं लोगों से, और कोरोना वायरस से बीच बचाओ के बारे में भी लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। देशभर में युवा बढ़-चढ़कर अपनी जिम्मेदारियों का पूरा निर्वहन कर रहे हैं। इसी का एक दृश्य आज सडवा चंडिका ब्लॉक के बुकनापुर  में देखा गया।

 

#Pratapgarhnews #buknapurnews

 

Crime suspense news network Pratapgarh : Shubham Mishra