प्रतापगढ़ न्यूज़: भारतीय ब्राह्मण महासभा ने सभी को घर में रहने की अपील की

शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ (क्राइम सस्पेंस न्यूज़) प्रतापगढ़:-


 

जनपद प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष सुभाष मिश्रा भारतीय ब्राह्मण महासभा ने सभी से अपील की है की सभी जनपद वासी घर में रहें सुरक्षित रहें आज देश को जिताना है। घर के बाहर निकलकर नहीं घर के अंदर रहकर। जहां एक तरफ देश खतरों से गुजर रहा है वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ रहा है देश। भारतीय ब्राह्मण महासभा ने सभी देश वासियों से अपील की है कि अपने और अपनों के लिए खुद को सेफ रखे। भारतीय ब्राह्मण महासभा आए दिन पूरे समाज , सभी देशवासियों से अपील करता आ रहा है, कि आज जरूरत है हम सब को आगे बढ़ कर खुद को सेफ रखकर देश को बचाना है।

 

#Pbhnews #upNews #Shubhamnews

 

Crime suspense news network Pratapgarh: Shubham Mishra