शुभम मिश्रा ब्यूरो चीफ (क्राइम सस्पेंस न्यूज़) प्रतापगढ़ यूपी:-
अंतू थाना क्षेत्र के सडवा चंडिका धाम में आज मंगलवार को लोगों की लगी भीड़, मेला भी लगा है । प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने । प्रतापगढ़ में Corona positive की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री अपील करते हैं भीड़ न लगाएं, मास्क लगाकर चलें । वहीं दूसरी तरफ अंतू थाना से कुछ ही दूरी पर लोगों की लगी भीड़। बिना मास्क लगाए लोग दिखे।
Crime suspense news network Pratapgarh up: Shubham Mishra