प्रतापगढ़ न्यूज़:- अंतू थाना प्रभारी मनोज तिवारी लगाने पहुंचे चौपाल लोगो को किए जागरुक

शुभम मिश्रा, ब्यूरो चीफ (क्राइम सस्पेंस न्यूज़) प्रतापगढ़ यूपी:-


 

प्रतापगढ़ न्यूज़:- सड़वा चंडिका ब्लॉक के जोगीपुर बहेरा में पहुंचे अंतू थाना प्रभारी मनोज तिवारी लगाने चौपाल। लोगो को किए जागरुक। चौपाल में ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों लोग रहे मौजूद।  चौपाल में थानाध्यक्ष ने कहा कि भाईचारे कायम रखें और छोटी-छोटी बातों पर ना जाकर आपस में समझ बूझ कर सुलह करे।  लोगों का जीवन बहुत अमूल्य है इस महामारी के दौर में खुद को सुरक्षित रखें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। मास्क लगाकर ही चले। अंतू थानाध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष के साथ-साथ थाने की पूरी टीम क्षेत्रों में 24 घंटे सेवा में तत्पर हैं। चौपाल में उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी परेशान करें तो तत्काल पुलिस को सूचित करें उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही के जाएगी। 

 


 

#pratapgarhnews #antunews #upnews

 

Crime suspense news network Pratapgarh up : Shubham Mishra